जमाई राजा राम मिला....Radhika Merchant की मॉम Shaila Merchant ने कुछ यूं किया था Anant Ambani का स्वागत, देखें VIDEO
इंस्टाग्राम पर @namastebollywood.in पर एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें राधिका मर्चेंट की मां ने अनंत अंबानी का जो वेलकम किया और अंबानी फैमिली देखती रह गई. राधिका की मॉम और बहन ने 'जमाई राजा राम मिला' पर इतना खूबसूरत डांस किया कि वीडियो मिलियन व्यूज पार कर रहा है. आप भी देखिए........................................................