Ambani Mehndi Function: मेहंदी नाइट में ये रहा Anant-Radhika का पूरा लुक, अच्छी लग रही नए कपल की जोड़ी!
अनंत और राधिका मर्चेंट (Anant Ambani-Radhika Merchant) की शादी जल्द ही होने वाली है. हाल ही में अनंत और राधिका के मेहंदी सेलिब्रेशन का एक वीडियो इंटरनेट पर बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें अनंत और राधिका का पूरा ड्रेस लुक दिखाया जा रहा है, दोनों कपल बहुत अच्छे लग रहे हैं , देखें ये वीडियो...