सिर पे चश्मा, गले में छोटा सा नेकलेस...Ananya Panday के क्लासी अंदाज पर दिल हार बैठेंगे आप, धूम मचा है आफ्टर ब्रेकअप लुक
Ananya Panday Video: अनन्या पांडे ने एक बार फिर अपने क्लासी लुक से लोगों का दिल जीत लिया. अनन्या ने सिर पे चश्मा, गले में छोटा सा नेकलेस और इतने क्लासी अंदाज से एंट्री ली कि वीडियो वायरल हो रहा है. अनन्या का ये क्लासी सेसी लुक देख फैंस ने भी कमेंट्स की झड़ी लगा दी. एक यूजर ने लिखा- नाइस आफ्टर ब्रेकअप लुक. देखें वीडियो..................