Ananya Panday का दिखा अतरंगी अंदाज, लोगों ने कहा- Urfi Javed को दे रही टक्कर
अनन्या पांडे को हाल ही में एक्सेल ऑफिस के बाहर स्पॉट किया. जहां हसीना फंकी स्कर्ट और अतरंगी ब्लैक टॉप में नजर आई. उनका ये लुक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. हसीना को इस स्टाइल में देखकर लोगों के मुंह खुले के खुले रह गए. उन्होंने अपने इस लुक को व्हाइट स्नीकर्स के साथ कंप्लीट किया. अपनी पतली कमर और टोन्ड लेग्स को हसीना फ्लॉनट करती दिखाई दी. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें उर्फी जावेद के साथ कंपेयर कर रहे हैं. बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करे तो वो जल्द ही 'खो गए हम कहां' फिल्म में नजर आएंगी. इस फिल्म में अनन्या के अलावा मुख्य किरदार में सिद्धांत चतुवेर्दी और रोहन गुरबक्सानी नजर आएंगे. देखें वीडियो...