न साड़ी न ड्रेस...Ananya Panday के इस अंदाज को देख उड़ेंगे होश, वायरल हुआ लेटेस्ट वीडियो
Ananya Panday Latest Look: अनन्या पांडे हाल ही में पापा चंकी पांडे के साथ डिनर डेट पर स्पॉट हुईं. अनन्या पांडे ने न साड़ी पहनी न ही ड्रेस लेकिन फिर भी इतना हसीन अंदाज देख लोगों के होश उड़ गए. दरअसल, अनन्या पांडे नो मेकअप लुक में ब्लैक आउटफिट पहनकर स्पॉट हुईं. अनन्या पांडे का इतना सिजलिंग अंदाज और खूबसूरती देख लोगों ने जमकर तारीफों के पुल बांध दिए.