ब्लैक स्लीट ड्रेस में स्पॉट हुई चंकी की लाडली Ananya Panday, एक्ट्रेस की क्यूट स्माइल देख फिदा हुए फैंस के दिल!
Ananya Panday: चंकी पांडे की लाडली बेटी अन्नया पांडे, जो अपने कर्वी फिगर की वजह से सुर्खियों में नबी रहती हैं और बडलीवुड की सबसे चर्चित एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उनको हाल ही में ब्लैक स्लीट ड्रेस में देखा गया. जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थी. हीरोइन ने पैप्स को पोज भी दिए. अन्नया की क्यूट स्माइल पर फिदा हुए फफैंस के दिल. ये वीडियो देखें..