ट्रेंडी ब्राउन शिमरी ड्रेस में Ananya Panday का एलिगेंट अंदाज, लटके-झटकों पर फिदा हुए फैंस
Ananya Panday Video: अनन्या पांडे का वैसे तो हर लुक ही सैसी होता है. लेकिन इस ब्राउन शेट यानी ट्रेंडी शेड में अनन्या काफी कमाल कर रही हैं. अनन्या पांडे एक अवॉर्ड शो के दौरान शिमरी ब्राउन रंग की ड्रेस में पहुंचीं तो उनका अंदाज और लटके-झटके देख फैंस उसपर फिदा हो गए. अनन्या पांडे का ये लुक देख बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर भी अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे.