जल्द ही मौसी बनेंगी Ananya Panday, कजिन Alanna Panday हैं प्रेंग्नेंट; वीडियो शेयर कर दी गुड न्यूज
Alanna Panday Pregnant: अनन्या पांडे जल्दी ही मौसी बनने वाली हैं. दरअसल, अनन्या पांडे की कजिन बहन अलाना पांडे प्रेंग्नेंट हैं. ये गुड न्यूज अलाना ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर अपने फैंस को दी है. अलाना पांडे ने Ivor Mccray से शादी की थी. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.