स्मोकी आइज और हाई बन में साड़ी पहन Ananya Panday लगीं परम सुंदरी, एक झलक देख अटकी रह गई फैंस की नजर
अनन्या पांडे (Ananya Panday) हाल ही में पैप्स के कैमरे में कैद हुईं. अनन्या पांडे ने साड़ी पहन इतना जबरदस्त अंदाज दिखाया कि लुक देख लोगों की नजरें अटकी रह गई. अनन्या पांडे स्मोकी आइज और हाई बन में कहर ढा रही हैं. अनन्या का ये वीडियो देख आप भी बाधेंगे तारीफों के पुल. देखिए वीडियो......................................................................................