गोल्डन शिमरी साड़ी में बला की खूबसूरत लगीं Ananya Pandey, देख बॉयफ्रेंड की भी ठहर गई उनपर नजरें
अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने फेस्टिवल सीजन में अपने इतने प्यारे और खूबसूरत से जलवे दिखाए हैं कि क्या कहें. अब अनन्या ने गोल्डन शिमरी ड्रेस में हद से ज्यादा बोल्ड साड़ी पहनकर बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को पीछे छोड़ दिया. अनन्या साड़ी में काफी प्यारी लग रही हैं. वैसे आपको बता दें कि अब अनन्या ने धनतेरस पर नया घर खरीदा है. अनन्या ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा एक नई शुरूआत. सोशल मीडिया पर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.