`कभी अपनी लड़की को डांसर मत बनाना`, खुलेआम स्टेज पर बैठकर भड़क गईं सपना चौधरी; बोलीं- ओ ताऊ कुछ शर्म करले
डांस एक तरफ लेकिन समाज को आइना दिखाना एक तरफ. अरे ये तो डांसर है ऐसे कैसे सुन ले इनकी बात, नाचो और घर जाओ....यही सब सुनने को मिलता है एक डांसर को. अब सपना चौधरी डांस करके स्टेज पर बैठ गांवों के लोगों को कई बातें बताने लगीं. भीड़ में खड़े एक ताऊ की बातें सुनकर बोलीं सपना- कभी अपनी लड़की को डांसर मत बनाना. आप भी सुनिए और इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर भी करिए।