Anil Kapoor ने `झक्कास` स्टाइल में मनाया अपना बर्थडे, लुक से बड़े-बड़े सेलिब्रिटी को किया फैल
बाॅलीवुड अभिनेता अनिल कपूर(Anil Kapoor) का आज 66 वां जन्मदिन है. बॉलीवुड के इस सुपरस्टार ने बॉक्स ऑफिस पर कई सुपरहिट फिल्में दी है. उनके कई किरदार आज भी लोगों के दिल में राज करते हैं. अपने बर्थडे को एक्टर ने 'झक्कास' स्टाइल में सेलिब्रेट किया.