Anjali Arora ने इस ट्रेंडिंग गाने पर किया ऐसा धांसू डांस कि बज गई फैंस के दिलों की घंटी, 50 लाख से ज्यादा लोग देख चुके वीडियो
काचा बदाम गर्ल अंजली अरोड़ा ने अपने सोशन मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह करण औजला के ट्रेंडिंग गाने Softly पर डांस करती नजर आ रही हैं. लोगों को उनका यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. वीडियो को अब तक 50 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.