Anjali Arora पर चढ़ा `बेशर्म रंग` का खुमार, वीडियो में दिखाया इतना हॉट डांस, देख फैंस ने कहा- बस भी करो....
अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) सोशल मीडिया स्टार हैं इसलिए वह आए दिन सुर्खियों में रहती हैं, और इस बार उन्होंने पठान के मशहूर गाने बेशरम रंग पर डांस किया. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, फैंस ने वीडियो देख कहा की अब बस करो और नहीं देखना इस गान पर वीडियो.