Guli Mata Song पर Anjali Arora ने दिखाई कातिल अदाएं, खूबसूरती में दिया Bollywood हसीनाओं का मात!
Anjali Arora on Guli Mata: सोशल मीडिया स्टार Anjali Arora ने Shreya Ghoshal के वायरल गाने Guli Mata पर कातिल अदाएं दिखाई हैं. इस वीडियो में अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora New Dance) बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस वीडियो को वायरल होने के बाद फैंस जमकर इस पर प्यार बरसा रहे हैं. बता दें कि अंजलि अरोड़ा को लाखों की संख्या में लोग फॉलो करते हैं. कच्चा बदाम गाने से वायरल हुई अंजलि अरोड़ा (Kachcha Badam girl) का ये वीडियो भी आपको खूब पसंद आएगा.