Anjali Arora ने `नौलखे न फैल करे तेरे माथे आला टीका` गाने दिखाया अपना जलवा, कातिलाना अदाओं से लूटा आशिकों का दिल
काचा बादाम फेम अंजली अरोड़ा ने हाल ही अपना एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह मल्टिकलर लहंगा पहना नौलखे न फैल करे तेरे माथे आला टीका गाने पर अपनी कातिलाना अदाएं बिखेरती नजर आ रही हैं. लोग उनका यह वीडियो देख अपना दिल हार बैठे हैं.