अंजली अरोड़ा ने किया `नौलखे न फैल करे तेरे माथे आला टीका` गाने पर धांसू डांस, अपनी अदाओं से लूटा आशिकों का दिल, देखें वीडियो
काचा बादाम गर्ल अंजली अरोड़ा ने हाल ही में अपना एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने हरियाणवी गाने नौलखे न फैल करे तेरे माथे आला टीका" गाने पर बेहद ही धांसू डांस किया है. डांस के दौरान अपनी कातिलाना अदाओं से उन्होंने अपने आशिकों का दिल भी लूट लिया है.