फेमस सिंगर Ankit Tiwari का कैमरामैन चक्कर खाकर स्टेज पर गिर पड़ा, लाइव परफॉर्मेंस में टला हादसा
Ankit Tiwari: सिंगर अंकित तिवारी का मुंबई में जबरदस्त कॉन्सर्ट चल रहा था. उसी के बीच में अचानक से अंकित तिवारी का कैमरामैन स्टेज पर चक्कर खाकर गिर पड़ता है. जिसके बाद अंकित तिवारी उसकी मदद के लिए दौड़ पड़ते हैं उठाते हैं पानी मंगवाते हैं. अंकित तिवारी का ये दरियादिली का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.