Ankita Lokhande के संग पोज देते हुए Mannara Chopra को देख एक्साइटिड हुए Vicky भैया, कैमरा छोड़ मिलने भागे; VIDEO
Ankita Lokhande Upset: लाफ्टर शेफ का न्यू सीजन शुरु हो रहा है. जिसके सेट पर बड़े-बड़े सेलेब्स दिखाई दिए. पैपराजी को विक्की जैन औऱ टीवी स्टार अंकिता लोखंडे ने भी पोज दिए. पैपराजी को पोज देते हुए विक्की जैन ने मनारा चोपड़ा को देखा और वो एक्साइटेड होकर पैप्स और बीवी को छोड़ मिलने भाग गए. जिसके बाद अंकिता छोड़ा अपसेट नजर आई. वीडियो देख लोग बोले- ये पक्का इनका डाइवोर्स कराएगी. देखें वीडियो............................................................................