`हेयरस्टाइल` को लेकर Anupam Kher ने बनाई फनी रील, देख हंसते-हंसते गिर पड़ेंगे आप
एक्टर अनुपम खेर अपनी वीडियो को लेकर काफी चर्चित रहते हैं. खासकर उनकी मां से साथ सवाल जवाब लोगों को बेहद पसंद आते हैं. अब एक वीडियो अनुपम खेर ने ऐसा शेयर किया कि देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे. इंस्टाग्राम पर ट्रेंड कर रहा एक गाना स्मार्ट तो मैं बचपन से हूं पर अनुपम ने रील बनाई. जिसे देखकर आप भी हंसते-हंसते गिर पड़ेगे. देखिए जरा ये फनी वीडियो.