`मोदी जी को भी खाने पे बुला लो..` Anupam Kher की मां ने लंच पर कर दी गजब डिमांड, वायरल हुआ वीडियो
Anupam Kher Mother Video: सोशल मीडिया पर अनुपम खेर ने फिर एक बार अपनी मां का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में रविवार के लंच के दौरान अनुपम खेर की मां ने गजब की डिमांड कर दी. उन्होंने अनुपम खेर से कहा है कि मोदी जी को भी खाने पर बुला लो. अब इतने स्वादिष्ट व्यंजन देखकर तो मोदी जी को खाने पर आना ही पड़ेगा. देखिए सबसे मजेदार वीडियो.