बापू की जगह 500 के नोटों पर छाप दिया अनुपम खेर का फोटो, गुजराती व्यापारी को करोड़ों थमा रफूच्चकर हो गए चोर; जानें मामला
आकांक्षा Tue, 01 Oct 2024-10:00 am,
Anupam Kher photo on 500 rs notes: गुजरात से एक ऐसा अजब-गजब मामला सामने आया है जिसे देखकर खुद अनुपम खेर का सिर चकरा गया. अहमदाबाद में सोने-चांदी के व्यापारी के साथ एक ठगी हो गई. दरअसल, चोरों ने 1.30 करोड़ रुपये के नकली नोट देकर 2 किलो से ज्यादा सोना व्यापारी से ठग लिया और रफूचक्कर हो गए. उन नोटों पर महात्मा गांधी की जगह अनुपम खेर का फोटो लगा था. इतना ही नहीं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की जगह नोटों पर 'RESOLVE BANK OF INDIA' लिखा हुआ था. वीडियो शेयर कर अनुपम खेर ने लिखा- लो जी कर लो बात! पांच सौ के नोट पर गांधी जी की फ़ोटो की जगह मेरी फ़ोटो???? कुछ भी हो सकता है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. देखें वीडियो..................................................................