बिना बच्चों और विराट के लंदन से इंडिया लौटीं Anushka Sharma, देख लोगों ने कर डाला ट्रोल; बोले- पैसे खत्म हो गए होंगे....
Anushka Sharma Video: अनुष्का शर्मा लंदन से मुंबई वापिस लौट आई हैं. लेकिन, अनुष्का शर्मा के साथ ना विराट कोहली दिखे ना वामिका और ना ही अकाय. अनुष्का शर्मा ऑल ब्लैक आउटफिट पहन एक दम बदले से अंदाज में नजर आईं. एक्ट्रेस को देख लोग भड़क गए. एक यूजर ने लिखा- अब क्या करने आई है इंडिया. एक ने लिखा- पैसे खत्म हो गए होंगे वही लेने आई है. एक ने लिखा- घुसने मत दो इन गद्दारों को. आप भी देखिए वीडियो...................................................