IPL के बाद फ्रेंड्स के साथ डिनर पर पहुंचे Anushka Sharma और Virat Kohli, स्टाइलिश लुक में दिखा कपल
Anushka Sharma Virat Kohli: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली डिनर पर अपने क्लोज फ्रेंड्स के साथ नजर आए. जहां विराट कैजुअल लुक में दिखे वहीं उनकी पत्नि अनुष्का ने लंबे हील्स ओवरसाइज्ड शर्ट और खूबसूरत सा बैग लेकर चलते हुए दिखीं. IPL से बाहर होने के बाद कपल को इस तरह से डिनर पर पहली बार साथ देखा गया. ये वीडियो दोनों के फैंस को खूब पसंद आ रहा है.