बैठे कित्थे बदलां तों दूर...लंदन में पियानो की धुन पर Aparshakti Khurana ने गा डाला अपना सुपरहिट गाना, वायरल हुआ VIDEO
सिंगर अपारशक्ति खुराना लंदन घूमने गए थे. जहां उन्होंने मॉल में एक पियानो आर्टिस्ट को देखा और अपना गाना बजाने को कहा. पियानिस्ट ने जैसे ही बजाई गाने की धुन वैसे ही अपारशक्ति ने इतनी सुरीली आवाज में गाया बैठे कित्थे बदलां तों दूर होनी ए...सुन आपका मन भी खिल उठेगा. अपारशक्ति के इस वीडियो पर लोग जमकर प्यार लूटा रहे हैं. देखें वीडियो................................................................