Aishwarya Rai से माफी मांग लो....Abhishek Bachchan के हमशक्ल को लोगों ने कर डाले मैसेज, VIDEO शेयर कर लिखा- मैं बेकसूर हूं...
Abhishek Bachchan doppelganger Video: ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरों ने जोर पकड़ लिया है. मीडिया रिपोर्ट रोज नए-नए दावे कर रही हैं. लेकिन सच्चाई क्या है किसी को नहीं पता. ऐसे में अभिषेक बच्चन के हमशक्ल ने @simarjeetnagra इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर लिया कि 'मैं क्यों ऐश्नर्या राय से मांफी मांगू ? मैं बेकसूर हूं'...दरअसल, Simarjeet Singh Nagra की शक्ल हूबहू अभिषेक बच्चन से मिलती है इसी वजह से लोग इन्हें मैसेज कर रहे हैं. ऐसे में इनकी मुसीबत बढ़ गई. देखें वीडियो.....................................................................