साड़ी पहन Nora Fatehi ने उड़ाए फैंस के होश, एक से एक ट्रेडिशनल लुक में गिराई हुस्न की बिजलियां
टाइट कपड़े और शॉर्ट ड्रेसेस छोड़कर नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने अब ट्रेडिशनल लुक से फैंस पर बिजलियां गिराई हैं. नोरा इन साड़ियों में खूबसूरत सी अप्सरा लग रही हैं. अगर आपसे भी इस हसीना का ये नया रील मिस हो गया हो तो जरा यहां देखिए. वीडियो देख आपका दिमाग भी बर्फ की तरह जम जाएगा.