AR Rahman ने गुनगुनाया `पिया हाजी अली`, लीजेंड का वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
बॉलीवुड के लीजेंड हर गाने में जान डाल देने वाले एआर रहमान ने अपना सुपरहिट गाना गुनगुनाया तो वीडियो इटंरनेट पर वायरल हो गया. वीडियो में एआर रहमान एक शख्स के साछ जैमिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. पिया हाजी अली का ये वर्जन देख आपके रोंगटे भी खड़े हो जाएंगे. वीडियो पर मिलियन व्यूज आ चुके हैं. आप भी मिस मत करना.