वेडिंग वेन्यू में फैमिली के साथ पहुंचीं अरबाज की दुल्हनिया! वीडियो हुआ इंटरनेट पर वायरल
इंटरनेट पर अरबाज खान की शादी के चर्चें काफी तेज हो गए हैं. अब वे सच में शादी कर रहे हैं इसका जवाब तो शादी होने के बाद ही मालूम होगा, वैसे तो इस बात का confirmation मिल चुका है कि अरबाज खान मेकअप आर्टिस्ट शौरा खान को डेट कर रहे थे और उन्हीं के साथ अब शादी की शहनाईयां बजेंगी. इसी दौरान उनकी बहन यानी अर्पिता खान के घर अरबाज के सभी रिश्तेदार पहुंच चुके हैं. साथ ही उनकी दुल्हनिया Shura Khan भी अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ वेडिंग वेन्यू पहुंची हैं...देखें वीडियो..