मचाती है तबाही, लाती हैं तूफान, कयामत है अरबाज की प्रेमिका के हुस्न का कोना-कोना!
Oct 29, 2022, 15:01 PM IST
तारीफ करूं क्या उसकी, जिसने तुम्हें बनाया....अरबाज खान(Arbaaz Khan) की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी(Giorgia Andriani) को देखकर बरबस ही लोगों के मुंह यही गाना सुनाई देने लगता है. अब कोई करे भी तो क्या. हसीना का अंदाज ही कुछ ऐसा है.