शादी के बाद पहली बार पत्नी Shura Khan के साथ लॉन्ग ड्राइव पर निकले Arbaaz Khan, मुंह छिपाते हुए आए नजर
Arbaaz Khan Wedding Shrura Khan: अरबाज खान की दूसरी शादी मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान के साथ काफी चर्चा में रही. अऱबाज खान का अब एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में अरबाज अपनी पत्नि के साथ पहली बार रेंड रोवर में ड्राइव पर निकले. अरबाज खान ने जैसे ही पैप्स को देखा अपना मुंह छिपा लिया. लेकिन क्या कोई कैमरे से बच सकता है भला, इस नए कपल की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई. सोशल मीडिया पर जमकर ये वीडियो वायरल हो रहा है.