सच में हो रही है Arbaaz Khan की दूसरी शादी ? अर्पिता खान के घर के बाहर लगी बॉलीवुड सितारों की लंबी लाइन
Arbaaz Khan Wedding Video: अरबाज खान क्या सच में दूसरी शादी कर रहे हैं ? इसका जवाब तो शादी होने के बाद मिल ही जाएगा. वैसे आपको बता दें कि अरबाज खान मेकअप आर्टिस्ट शौरा खान को डेट कर रहे थे और उन्हीं के साथ अब शादी की शहनाईयां बजेंगी. ये शादी छोटी बहन अर्पिता खान के घर होगी. अर्पिता खान के घर अरबाज के सभी करीबी रिश्तेदार पहुंच रहे हैं. पिता सलीम सलमान खान की मां और अरबाज खान का बेटा भी फुल तैयार होकर नजर आए. देखिए वीडियो.