घुटनों पर बैठकर Arbaaz Khan ने किया था वाइफ Sshura को प्रपोज, देखें ये अनसीन वीडियो
Arbaaz Khan Purposed Wife Shurra: सोशल मीडिया पर अरबाज खान और उनकी दूसरी वाइफ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में अरबाज खान ने शादी से 5 दिन पहने शूरा को प्रपोज किया है. देखिए कैसे घुटनों पर बैठकर हाथ में बड़ा सा गुलदस्ता लेकर अरबाज ने शूरा को अंगूठी पहनाई है. ये अनसीन वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आप भी देखिए.