ये हैं Arbaaz Khan की दुल्हनिया Sshura Khan, खूबसूरती में Malaika Arora को देती हैं टक्कर; देखें वीडियो
Arbaaz Khan Wedding: अरबाज खान ने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी कर ली है. अरबाज ने बहन अर्पिता खान के घर पर ये प्राइवेट सेरेमनी में निकाह किया. निकाह में उनकी फैमिली और कुछ खास दोस्त शामिल हुए. सलमान खान भी पठानी सूट में नजर आए. लेकिन अरबाज खान की दुल्हनिया शूरा खूबसूरती के मामले में मलाइका अरोड़ा को टक्कर दे रही हैं. मलाइका अरोड़ा इनके निकाह में शामिल नहीं हुईं लेकिन शूरा मलाइका को खूबसूरती में जबरदस्त टक्कर देती हैं. आप भी देखिए इनकी शादी की खूबसूरत तस्वीरें.