आइला ! खुशी कपूर को छोड़ राशा थडानी के साथ वेदांग रैना हुए स्पॉट, ट्विनिंग करते आए नजर
'द आर्चिज' स्टार वेदांग रैना को हाल ही में सेट पर स्पॉट किया गया. एक्टर को अक्सर जान्हवी कपूर की बहन खुशी कपूर के साथ देखा गया है लेकिन इस बार कहानी में ट्विस्ट है. वेदांग को इस बार रवीना टंडन की लाड़ली राशा थडानी के साथ देखा गया. इस दौरान पैपराजी ने उनसे सवाल भी पूछा कि कुछ बड़ा होने वाला है. ऐसे में दोनों स्टर किड ने क्या जवाब दिया जानने के लिए देखें वीडियो...