लाइव कॉन्सर्ट में पाकिस्तानी एक्ट्रेस Mahira Khan से माफी मांगते दिखे Arijit Singh, वायरल हुआ वीडियो
Arijit Singh Apologize to Mahira Khan: अरिजीत सिंह ने दुबई में लाइव कॉन्सर्ट किया. जिसमें जबरदस्त भीड़ उमड़ी. पाकिस्तान की एक्ट्रेस भी उसी भीड़ में बैठी थी. जिसे अरिजीत सिंह पहचान नहीं पाए. जैसे ही माहिरा स्क्रीन पर आईं तो अरिजीत ने देखा फिर सभी के सामने न पहचान पाने के लिए माफी मांगने लगे. उसके बाद अरिजीत सिंह ने माहिरा खान के लिए उनका गाना जालिमा गाकर उन्हें सुनाया. देखिए ये वीडियो खूब व्यूज बटौर रहा है.