लाइव कॉन्सर्ट में फैन को रोते देख स्टेज पर बैठ गए Arijit Singh, ओ सजनी रे...गाकर ऐसे कराया चुप; दिल जीत लेगा वीडियो
Arijit singh london concert : अरिजीत सिंह के लंदन कॉन्सर्ट के दौरान एक ऐसी घटना घटी जो आपका दिल भी जीत लेगी. अरिजीत सिंह ने स्टेज पर ब्रेकअप पर एक गाना गाया तो भीड़ में खड़ी फीमेल फैन जोर-जोर से रोने लगी. जिसे चुप करवाने के लिए अरिजीत सिंह स्टेज पर बैठ गए. फिर अरिजीत सिंह ने आंसू पोछने का इशारा किया और फिर 'ओ सजनी रे' गाते हुए चुप कराया. अरिजीत सिंह का ये वीडियो देख आप भी इमोशनल हो जाएंगे. देखें वीडियो................................................