भाभी Sshura Khan को ड्राइव पर लेकर निकलीं Arpita Khan, फैंस ने किए मजेदार कमेंट्स
Arpita Khan With Sshura on Long Drive: अरबाज खान की पत्नी शूरा के संग लॉन्ग ड्राइव पर नजर आईं अर्पिता खान. अर्पिता का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें ड्राइविंग सीट पर बैठकर अर्पिता ड्राइव कर रही थी. सोशल मीडिया पर वीडियो देख फैंस ने मजेदार कमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा अरबाज भाई को काम मिल गया लगता है.