Asha Bhosle अपनी पोती के साथ `DONO` गाने के ग्रैंड प्रीमियर में आईं नजर, लेजेंड को देखते ही लोगों ने स्टेज पर गाया गाना
आशा भोंसले (Asha Bhosle) एक बेहद ही बड़ी कलाकार हैं. इनके सभी सांग लोगों को काफी पसंद है. इनके अब तक सभी गाने काफी हिट (Asha Bhosle Hit Song) हुए हैं. इस वीडियो में वो अपनी पोती के साथ 'DONO' गाने की ग्रैंड प्रीमियर नजर आईं है. इनकी पोती का नाम Zanai Bhosle हैं. आशा भोसले को देखते ही लोगों ने स्टेज पर गया गाना...