समंदर की मछली बन Urvashi Rautela ने दिखाए जलवे, लेकिन लंबी ड्रेस से हो बैठीं ट्रोल लोग बोले- एक्स्ट्रा कपड़े से पर्दा बना लो
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने हाल ही में अभी अपना 29 वां जन्मदिन मनाया है. जिसकी पार्टी में 93 लाख रूपए खर्च कर बैठीं. अब उर्वशी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस मछली वाले गैटप में नजर आ रही हैं.