हल्दी फंक्शन में Ajay Devgan के गाने `कयामत-कयामत` पर आंटी का जबरदस्त डांस, यूजर बोले- आग लगा दी
Aunty Dance Video: जो भी करें लाइफ में दिल खोल कर करें. इसका सबसे बड़ा उदाहरण ये आंटी दे रही हैं. जिन्होंने हल्दी फंक्शन पर बवाल मचा दिया. आंटी ने ऑरेंज साड़ी पहनकर अजय देवगन के गाने कयामत-कयामत पर एक से एक जबरदस्त ठुमके लगाए हैं. आंटी का ये खूबसूरत डांस सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है. आंटी का डांस देख एक यूजर ने लिखा कतई लल्लनटॉप है.