आंटी सेल्फी खिंचवा के दम लेंगी....Virat Kohli को देख फोटो के चक्कर में हाथ पकड़ के खड़े हो गई महिला; फिर जो हुआ दिल जीत लेगा VIDEO
Virat Kohli Aunty Fan: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा मुंबई आए हुए हैं. कपल हॉटल के बाहर दिखा तो सेल्फी खिंचवाने के लिए आंटियों ने लाइन लगा ली. एक आंटी ने तो हद कर दी. विराट बिना फोटो दिए अंदर न चले जाएं तो मोहतरमा ने हाथ ही पकड़ लिया. ये देख विराट के फैन को बर्दाश्त नहीं हुआ और कमेंट्स में अपनी प्रतिक्रियाएं दी. एक यूजर ने लिखा- आंटी सेल्फी खिंचवा के ही दम लेंगी. दूसरे ने लिखा- तभी विराट लंदन से नहीं आता. देखें वीडियो....................................................