`आंटी जी आंटी जी` पर भाई की शादी में जबरदस्त नाची 21 साल की लड़की, अबतक नहीं देखा होगा ऐसा लाजवाब डांस
Girl Dance Video: शादियों के की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. उन्हीं में से एक ट्रेंडिंग वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं. लेकिन ये वीडियो उन सभी वीडियो से हटकर क्यों है ये तो देखने पर ही पता चल पाएगा. शादी में लड़की ने बॉलीवुड के फेमस गाने आंटी जी आंटी जी पर मस्त होकर डांस किया है. लड़की के स्टेप्स और एक्सप्रेशन इतनी सिंपल और लाजवाब थे कि आप भी किसी की शादी में जाएंगे तो इसे ही कॉपी कर सकते हैं.