Aunty Dance: ब्याह में Kangana Ranaut स्टाइल में नाचीं आंटी, जैकेट भी उतार फेंकी और फिर दिखाया गजब डांस
शादी-ब्याह के इतने वीडियोज वायरल होते हैं कि क्या ही बताएं. लेकिन ये आंटी का स्वैग वाला वीडियो तो पक्का आपने नहीं देखी होगी. देखी भी हो तो प्लीज एक बार और क्लिक करना तो बनता है. चलिए बता दूं कंगना रनौत की तरह स्वैटर उतार फेंका और फिर गजब ठुमके लगा गईं आंटी. वीडियो वायरल.