Yimmy Yimmy गाने पर Jacqueline को दिया आंटी ने टक्कर, सोफे पर बैठे अंकल के खुले रह गए मुंह
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज का गाना 'यम्मी यम्मी' को रिलीज हुए काफी वक्त हो चुका है लेकिन इसका खुमार लोगों के सिर पर अब भी चढ़ा हुआ है. सोशल मीडिया पर लोग इस गाने पर जमकर रील्स बना रहे हैं. ऐसे में इस वक्त एक आंटी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आंटी जैकी के स्टेप को कॉपी कर रही हैं. वहीं उनके पति सोफे पर बैठकर डांस का लुत्फ उठा रहे हैं. देखें वीडियो...