ट्रैफिक में खड़े-खड़े ऑटोवाले काका ने गा दिया किशोर कुमार का `मेरे सपनों की रानी...`, टैलेंट देख लोग बोले- ये तो इंडिया में ही हो सकता है....
Mumbai auto driver sings kishore kumar song: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो आपका दिल छू लेगा. वीडियो में मुंबई के ट्रैफिक जाम में ऑटोवाले भैया ने किशोर कुमार के गाने बजाए और साथ में हाल में माइक लेकर साथ-साथ गाते हुए भी नजर आए. ऑटोवाले काका का ये अंदाज लोगों को खूब इम्प्रेस कर रहा है. वीडियो देख लोग खुश हो गए. एक यूजर ने लिखा- ये इंडिया में ही हो सकता है. देखें वीडियो............................