एयरपोर्ट पर Urvashi Rautela को कॉपी कर पहुंचीं Avneet Kaur, ट्रोल्स बोले- कभी तो ओरिजिनल बनो
अवनीत कौर (Avneet Kaur) आजकल हर लुक में काफी ग्लैमरस दिख रही हैं. लेकिन इस बार एयरपोर्ट पर जब अवनीत कौर आईं तो काफी शिमरी लुक विद स्टॉकिंग पहनकर अदाएं दिखाईं. लेकिन ट्रोल्स को उनकी ड्रेस पसंद नहीं आई. एक यूजर ने लिखा मिस यूनिवर्स इंडिया 2015 उर्वशी रौतेला को कॉपी कर रही हैं. वीडियो पर आपकी क्या राय है ?