हूबहू Suhana Khan का लुक कॉपी कर रेस्टोरेंट पहुंचीं Avneet Kaur, वीडियो देख फैंस हुए नाराज
अवनीत कौर (Avneet Kaur) 23 साल की उम्र में स्टार किड्स को खूबसूरती में जबरदस्त टक्कर देती हैं. लेकिन रेस्टोरेंट में देर रात पहुंचीं तो शाहरुख खान की लाडली का स्टाइल कॉपी करते हुए दिखाई दी. जिस वजह से अवनीत के फैंस नाराज हो गए. अवनीत के एक फैन ने कमेंट्स में लिखा कि- सुहाना को छोड़ों आप अपने स्टाइल में जबरदस्त लगती हो. देखिए वीडियो............................................................................