ब्लैक ब्रालेट और जालीदार स्कर्ट में 22 साल की Avneet Kaur ने फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, सिजलिंग फोटोशूट देख मचल उठेगा दिल
Avneet Kaur Sizzling photoshoot: अवनीत कौर ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपना वीडियो अपलोड कर बवाल मचा दिया है. अवनीत कौर ने ब्लैक ब्रालेट और जालीदार कपड़ों में ऐसा फोटोशूट करवाया जिसे देख फैंस भी लट्टू हो गए. अवनीत का ये वीडियो अबतक लाखों लोग देख चुके हैं और लाइक कर चुके हैं. महज 22 साल की इस लड़की का ये अवतार देख आपका मुंह भी खुला रह जाएगा.