ब्लैक ड्रेस में Palak Tiwari की हमशक्ल लगीं Avneet Kaur, वीडियो देख यूजर्स हुए कन्फ्यूज
Avneet Kaur: अवनीत कौर का नया लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, अवनीत अपने नए वीडियो में एकदम पलक तिवारी की कॉपी लग रही हैं. अवनीत का ये लुक देखकर हर कोई हैरान रह गया. अवनीत की ये वीडियो देख उनके चाहने वाले भी कन्फ्यूज हो गए. क्या आप फर्क कर पाए ?